TOKEN TUHAR HATH APP FOR DHAN KHARIDI: इस साल से ऑनलाइन पंजीयन की सुविधा किसानों को देने जा रही है। पंजियन के लिए अब किसान "टोकन तुंहर हाथ" ऐप के जरिए ही घर बैठे ऑनलाइन पंजियन करा सकेंगे।
TOKEN TUHAR HATH APP FOR DHAN KHARIDI रायपुर। छत्तीसगढ़ में 1 नवंबर से धान खरीदी की शुरुआत होने जा रही है। यदि हम पिछले 2-3 साल की बात करें तो धान खरीदी में काफी दिक्कतें हुई। किसानों को भी धान बेंचने में काफी दिक्कतें आ रही थी। किसानों को बारदाने की समस्या आ रही थी साथ ही लोगों को टोकन भी मिलने में काफी परेशानी हो रही थी। दरअसल, धान बेंचने वाले की किसानों की संख्या प्रदेश में लगातार बढ़ी है जिसकी वजह से ये सारी समस्याएं आ रही थी। लेकिन अब सरकार ने इन सारी समस्याओं को देखते हुए अब इसका समाधान निकाल लिया है। सरकार ने इस बार पहले ही कह दिया है कि इस साल धान खरीदी में कोई भी समस्या नहीं आएगी क्योंकि इस बार सरकार के पास पर्याप्त बारदाने हैं।
CG-Kisan-Token-App.
साथ ही जो सबसे बड़ी बात है और जो नई सुविधा किसानों को सरकार इस साल से देने जा रही है वह यह है कि टोकन के लिए अब किसानों को लंबी कतार लगाने की जरूरत नहीं पड़ेगी क्योंकि सरकार इस साल से ऑनलाइन पंजीयन की सुविधा किसानों को देने जा रही है। पंजीयन के लिए अब किसान “टोकन तुंहर हाथ” ऐप के जरिए ही घर बैठे ऑनलाइन पंजीयन करा सकेंगे। इस ऐप को सरकार ने लांच कर दिया है जिसे किसान Google play store से डाउनलोड कर सकते हैं।
किसान टोकन तुंहर हाथ मोबाइल एप रजिस्ट्रेशन कैसे करें?
टोकन तुंहर हाथ मोबाइल एप रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया :- किसान टोकन तुंहर हाथ एप उपयोग करने के लिए नीचे दिए गए CG Kisan Token App Registration Process को अच्छी तरह अवलोकन करके आप मोबाइल ऐप पर अपना रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं
1. पहले नीचे दिए गए डाउनलोड लिंक से डाउनलोड करें CG-Kisan-Token-App |
2. उसके बाद कृषक को समिति के पंजीयन क्रमांक के आधार पर रजिस्ट्रेशन करना होगा |
3. किसान कोड दर्ज करने के पश्चात आप की संपूर्ण जानकारी सामने आ जाएगा |
4. जिसके बाद किसान का नाम, जिला, उपार्जन केंद्र एवं मोबाइल नंबर प्रदर्शित होगा |
5. अपना मोबाइल नंबर दर्ज करें एवं ओटीपी डालें |
6. अब आपके रजिस्ट्रेशन सफलतापूर्वक सबमिट हो गया होगा |
7. अब आप टोकन के लिए आवेदन कर सकते हैं |
0 Comments