भारतीय डाक विभाग - पोस्टमैन भर्ती , देखें विभागीय विज्ञापन और जल्द करें आवेदन Indian Postal Department - Postman Recruitment, View Departmental Advertisement and Apply Soon

Chhattisgarh - भारतीय डाक विभाग में निकली पोस्टल सहायक , पोस्टमैन एवं मल्टी टास्किंग स्टाफ की सीधी भर्ती , देखें विस्तृत विज्ञापन एवं अधिसूचना Direct Recruitment of Postal Assistant, Postman and Multi Tasking Staff in Indian Postal Department, see detailed advertisement and notification



नौकरी की तलाश कर रहे योग्यताधारी बेरोजगार युवक एवं युवतियों के पास सरकारी नौकरी पाने का सुनहरा अवसर है। क्योंकि अभी हाल ही भारतीय डाक विभाग के अंतर्गत पोस्टल सहायक , पोस्टमैन एवं मल्टी टास्किंग स्टाफ के विभिन्न पदों में भर्ती हेतु विभागीय विज्ञापन जारी कर अर्हताधारी एवं योग्यताधारी अभ्यर्थियों से ऑनलाइन आवेदन आमंत्रित किया गया है। यदि आप भी भारतीय डाक विभाग के अंतर्गत नौकरी करने के इच्छुक है तो सबसे पहले नीचे दी गई विभागीय विज्ञापन को डाउनलोड कर अच्छे से अध्ययन करें। 


भारतीय डाक विभाग द्वारा जारी विज्ञापन अनुसार पोस्टल सहायक , पोस्टमैन एवं मल्टी टास्किंग स्टाफ के पदों में भर्ती हेतु 23 अक्टूबर से ऑनलाइन आवेदन किया जा सकता है। जारी नोटिफिकेशन के अनुसार इस पद पर भर्ती हेतु 10 वीं , 12 वीं पास अभ्यर्थी आवेदन कर सकते है। 


देखें पद विवरण -


   पोस्टल सहायक - 71 


   पोस्टमैन / मेलगार्ड - 56 


   मल्टी टास्किंग स्टाफ - 61 


   कुलपद - 188 


आयु सीमा - उक्त पदों में आवेदन करने वाले अभ्यर्थियों की निर्धारित न्यूनतम आयु सीमा 18 वर्ष एवं अधिकतम आयु सीमा पद अनुसार 27 वर्ष एवं 45 वर्ष निर्धारित है। आयु में नियमानुसार छूट की पात्रता होगी। 


आवेदन शुल्क - उक्त पदों में आवेदन करने वाले अभ्यर्थियों को वर्गवार निम्नानुसार आवेदन शुल्क का भुगतान करना होगा - 


   सामान्य वर्ग - 100 रु.


   पिछड़ा वर्ग - 100 रु.


   अनु.जाति - निःशुल्क 


   अनु. जनजाति - निःशुल्क 


उक्त आवेदन शुल्क का भुगतान ऑनलाइन माध्यम से किया जा सकता है। 


आवेदन की तिथियां - 


ऑनलाइन आवेदन की प्रारंभिक तिथि - 23 अक्टूबर 2022 से 


ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तिथि - 22 नवम्बर 2022 तक। 


शैक्षणिक अर्हता - आवेदन करने वाले अभ्यर्थियों के पास मान्यता प्राप्त संस्था से 10 वीं , 12 वीं उत्तीर्ण होने के प्रमाण पत्र / अंकसूची होने चाहिए। 

वेतनमान - चयनित अभ्यर्थियों को पद के आधार पर निम्नानुसार वेतनमान दिया जाएगा - 


   पोस्टल सहायक - 25500 रु.


   पोस्टमैन / मेलगार्ड - 21700 रु.


   मल्टी टास्किंग स्टाफ - 18000 रु.


ऑनलाइन आवेदन - आवेदकों को नीचे दी गई लिंक पर जाकर ऑनलाइन आवेदन करना होगा। 


ऑनलाइन आवेदन लिंक - Click here



PDF download










Post a Comment

0 Comments