छत्तीसगढ़ शिक्षा और जॉब - छत्तीसगढ़ के बेरोजगार युवाओं के लिए उम्मीद की एक नई किरण www.cgdmt.in हेलो दोस्तों आपका हमारे वेबसाइट पर स्वागत करते हैं मिनी माता सम्मान (महिला उत्थान ) पुरस्कार हेतु प्रविष्टि आमंत्रित करने बाबत्
छत्तीसगढ़ शासन द्वारा महिलाओं, विशेष रूप से अनुसूचित जाति / जनजाति / अन्य पिछड़ा वर्ग एवं अल्पसंख्यक महिलाओं के उत्थान हेतु उत्कृष्ट कार्य करने वाली राज्य की महिला / अशासकीय संस्थाओं को प्रतिवर्ष मिनी माता सम्मान (महिला उत्थान) पुरस्कार प्रदान किया जाता है, जिसके तहत एक महिला / संस्था को 02 (दो) लाख रूपये की राशि तथा प्रशस्ति पट्टिका सम्मान के रूप में प्रदान की जाती हैं।
विभाग का नाम
महिला एवं बाल विकास विभाग
सम्मान का नाम
मिनी माता सम्मान 2022
आवेदन की अंतिम तिथि
10 अक्टूबर 2022
आवेदन कैसे करें
इस सम्मान हेतु वर्ष 2022 के लिए प्रविष्टियां आमंत्रित है, प्रविष्टियां निम्नलिखित अपेक्षाओं की पूर्ति करते हुए प्रस्तुत की जावे -
महिला / संस्था का पूर्ण परिचय ।
2. महिलाओं के उत्थान के लिए किये गये सेवा कार्यों की सप्रमाण विस्तृत जानकारी यह प्रमाण-पत्र भी संलग्न करना होगा कि उपलब्धियां वास्तविक तथ्यों पर आधारित है।
3. यदि कोई अन्य पुरस्कार प्राप्त किया हो तो उसका विवरण । 4. उत्कृष्ठ सेवा कार्य के संबंध में कोई प्रतिवेदन प्रकाशित हुआ हो तो उसका विवरण एवं
प्रकाशित प्रतिवेदन की छायाप्रतियां ।
5. महिलाओं के उत्थान के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य के संबंध में प्रख्यात पत्र-पत्रिकाओं तथा संस्थाओं द्वारा की गई टिप्पणियों की छायाप्रतियां / सत्य प्रतिलिपियां
6. अन्य सुसंगत दस्तावेज जो आवश्यक हो। 7. चयन होने की स्थिति में पुरस्कार प्राप्ति के संबंध में आवेदक की लिखित सहमति ।
7. यह सम्मान किसी भी महिला / संस्था को केवल एक बार ही प्राप्त हो सकेगा। विगत वर्ष में निर्धारित मापदण्डों की पूर्ति करने वाली ऐसी महिलाएं / संस्थाएं जिन्हें यह सम्मान विगत वर्ष प्राप्त नहीं हुआ है। इस वर्ष पुनः प्रविष्टियां प्रस्तुत कर सकेगी। शासकीय संस्थाएं / अर्द्धशासकीय संस्थाएं / शासकीय सेवक इस सम्मान के लिए पात्र नहीं होंगे।
8प्रविष्टियां कार्यालय जिला कार्यक्रम अधिकारी, महिला एवं बाल विकास विभाग, जिला-दुर्ग को दिनांक 10 अक्टूबर 2022 तक प्रस्तुत की जा सकेगी। प्रविष्टि सीलबंद लिफाफे में प्रस्तुत की जावे एवं लिफाफे के ऊपर मिनी माता सम्मान (महिला उत्थान) पुरस्कार वर्ष 2022 अंकित किया जावे, निर्धारित तिथि के पश्चात प्राप्त प्रविष्टियों पर विचार नहीं किया जावेगा।
अन्य नियम एवं शर्तें
पुरस्कार के संबंध में विस्तृत जानकारी के लिए जिले की वेबसाईट www.durg.gov.in का अवलोकन किया जा सकता है अथवा कार्यालय के सूचना पटल में अवलोकन किया जा सकता है।
आवश्यक डाक्यूमेंट्स दस्तावेज
पांचवी
आठवीं
दसवीं
12वीं
स्नातक
आधार कार्ड
ड्राइविंग लाइसेंस
परिचय पत्र
पासपोर्ट साइज फोटो
पैन कार्ड
रोजगार पंजीयन
मूल निवासी प्रमाण पत्र
जाति प्रमाण पत्र
जाति सत्यापन
जन्म प्रमाण पत्र
अनुभव प्रमाण पत्र
समस्या डिग्री प्रमाण पत्र वैकेंसी के संबंधित के योग्यता के अनुसार डिग्री
आधिकारिक वेबसाइट -
अधिकारी के विज्ञापन - check PDF
#cgjobs #cgnaukari #sarkariprep #sarkarinaukari #jobs #vacancy #cgpsc #naukari #rojgar #rojgarletest #chhattisgarh #indiajobs #news #jobsnews #vacancynews #naukarinews #news #jobs #news
0 Comments