ऑनलाइन पोस्ट मैट्रिक छात्रवृत्ति हेतु आवेदन की तिथि बढ़ाई गई Application date extended for online post matric scholarship

CHHATTISGARH - जिले में संचालित समस्त शासकीय, अशासकीय महाविद्यालयों, विश्वविद्यालयों, इंजीनियरिंग कॉलेज, मेडिकल कॉलेज, नर्सिंग कॉलेज, पॉलिटेक्निक, आईटीआई, डीएड एवं बीएड आदि के प्राचार्य, संस्था प्रमुख, छात्रवृत्ति प्रभारी एवं उनमें अध्ययनरत अनुसूचित जनजाति, अनुसूचित जाति एवं अन्य पिछड़ा वर्ग के विद्यार्थियों, जो विभाग द्वारा संचालित पोस्ट मैट्रिक छात्रवृत्ति की पात्रता रखते है, को सूचित किया जाता है कि शिक्षा सत्र 2022-23 हेतु ऑनलाईन पोस्ट मैट्रिक छात्रवृत्ति (कक्षा 12वीं से उच्चतर ) के पंजीयन, स्वीकृति एवं वितरण की कार्यवाही वेबसाइट पर ऑनलाइन की जा रही है।




 छ.ग. राज्य में संचालित कुछ पाठ्यक्रमों की महाविद्यालयों में विद्यार्थियों के प्रवेश विलंब से प्रारंभ होने तथा परीक्षा परिणाम घोषित नहीं होने के फलस्वरूप तिथि में वृद्धि की जा रही है। जिसके अंतर्गत संस्थाओं के प्रस्ताव, स्वीकृति लॉक करने हेतु विभाग द्वारा वर्ष 2022-23 में निम्नानुसार तिथि में वृद्धि की जा रही है। जिसकी प्रक्रिया निम्नानुसार है, 


विद्यार्थी द्वारा ऑनलाईन आवेदन हेतु नवीन एवं नवीनीकरण की अंतिम तिथि 1 अक्टूबर से 25 अक्टूबर 2022 तक, ड्राफ्ट प्रपोजल लॉक करने हेतु 31 अक्टूबर 2022 तक तथा सेक्शन आर्डर लॉक करने हेतु 10 नवंबर 2022 तक निर्धारित तिथियों के पश्चात शिक्षा सत्र 2022-23 की पोस्ट मैट्रिक छात्रवृत्ति हेतु आवेदन स्वीकृत नहीं किए जायेंगे एवं करने का ड्राफ्ट प्रपोजल तथा सेक्शन आर्डर लॉक करने अवसर भी प्रदान नहीं किया जायेगा।




#cgjobs #cgnaukari #sarkariprep #sarkarinaukari #jobs #vacancy #cgpsc #naukari #rojgar #rojgarletest #chhattisgarh #indiajobs #news #jobsnews #vacancynews #naukarinews #news #jobs #news #educaltionl



Post a Comment

0 Comments