Raipur - छत्तीसगढ़ के नक्सल प्रभावित बस्तर संभाग के जिलों में केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) पहली बार स्थानीय युवकों को आरक्षक के पद पर भर्ती करेगा। केंद्रीय गृह मंत्रालय के निर्देश के बाद छत्तीसगढ़ सीआरपीएफ आईजी ने बुधवार को विज्ञापन जारी किया है। बस्तर संभाग के सुकमा, बीजापुर, और दंतेवाड़ा जिले के मूल आदिवासी युवाओं को सुनहरा अवसर मिलेगा। स्थानीय बोली के जानकार बस्तर के 400 युवकों की सीआरपीएफ बटालियन में भर्ती की जाएगी। स्थानीय युवा नक्सलियों से मुकाबला करेंगे। सीआरपीएफ में दंतेवाड़ा से 144, बीजापुर से 128 और सुकमा से 128 युवकों की भर्ती 10 अक्टूबर से 22 अक्टूबर के बीच होगी।
बता दें कि राज्य पुलिस द्वारा भी 2100 स्थानीय युवाओं की बस्तर बटालियन में भर्ती की गई है। इन्हें नक्सल प्रभावित इलाकों में तैनात करने की योजना बनाई गई है। अब सीआरपीएफ में भी 400 बस्तरिहा युवाओं को भर्ती किया जाएगा। सीआरपीएफ कांटेबल बनने परीक्षा में शामिल होने वालों युवाओं से 2 पेपर्स लिए जाएंगे। इसमें पहले सामान्य हिन्दी भाषा का वस्तुनिष्ठ और दूसरा हल्बी व गोड़ी बोली में लिखित और मौखिक परीक्षा ली जाएगी। सफल होने वाले अभ्यर्थियों की शारीरिक दक्षता परीक्षा का आयोजन किया जाएगा। परीक्षा बीजापुर जिले के सीआरपीएफ कैंप आवापल्ली, दंतेवाड़ा के कारली स्थित रिजर्व पुलिस लाइन और सुकमा जिले के जिला पुलिस लाइन और सीआरपीएफ 219 बटालियन इंजीराम कोंटा में होगी।
जिलावार पद विवरण -
बीजापुर -128
दंतेवाड़ा - 144
सुकमा - 128
कुल - 400
वेतन और भत्ते -
सातवें केंद्रीय वेतन आयोग (सीपीसी ) के अनुसार वेतन मैट्रिक्स लेवल 3 , रु. 21700 - 69100 एवं नियमानुसार दिए जाने वाले भत्तों सहित प्रतिमाह वेतन भुगतान की जाएगी।
शैक्षणिक अर्हता -
मान्यता प्राप्त संस्था से 8 वीं उत्तीर्ण की डिग्री होने चाहिए। अधिक जानकारी के लिए विज्ञापन देखें।
आयु सीमा - आवेदकों की निर्धारित आयु सीमा न्यूनतम 18 वर्ष से अधिकतम 28 वर्ष तक होने चाहिए। आयु नियमानुसार छूट दी जाएगी।
शारीरिक मानक / परिक्षण -
ऊंचाई - 153 सेमी
सीना - न्यूनतम 74.5 (न्यूनतम विस्तार 5 सेमी )
दौड़ - 24 मिनट में 05 किलोमीटर
भर्ती रैली का स्थान -
बीजापुर - 1. बीजापुर स्टेडियम बीजापुर छत्तीसगढ़
2. केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल कैम्प आवापल्ली जिला बीजापुर छत्तीसगढ़।
दंतेवाड़ा - जिला रिजर्व पुलिस लाइन , कारली दंतेवाड़ा छत्तीसगढ़।
सुकमा - 1. जिला पुलिस लाइन पुसामी पारा / धान मंडी के निकट , सुकमा छत्तीसगढ़।
2. 219 बटालियन केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल इंजीराम कोंटा सुकमा छत्तीसगढ़।
रैली दिनांक - 10. 10.2022 से 22.10.22 तक।
आवेदन -
सम्बंधित रैली केंद्रों पर इच्छुक उम्मीदवारों से बोर्ड द्वारा निर्धारित प्रारूप में आवेदन एकत्र किया जाएगा। बड़े अक्षरों में मुद्रित साफ अक्षरों में हस्तलिखित आवेदन निर्धारित प्रोफार्मा (परिशिष्ट क ) में ए 4 आकार के सादे कागज पर नीले / काले बालपेन से भरना होगा और रैली केंद्र में जमा करना होगा।
आवेदन शुल्क -
उक्त पदों में आवेदन करने वाले अभ्यर्थियों से किसी भी प्रकार के शुल्क नहीं लिए जायेंगे।
लिखित परीक्षा -
चयनित अभ्यर्थियों को लिखित परीक्षा हेतु आमंत्रित किया जायेगा। लिखित परीक्षा दो बार आयोजित होगी -
पेपर 1 - 100 अंको की 100 वस्तुनिष्ठ प्रश्न पूंछे जायेंगे। समय 2 घंटा।
पेपर 2 - 25 - 25 अंक के दो भाग में परीक्षा ली जाएगी।
0 Comments